‘दावा था मुजरा रोकने का पर अब तो घुंघरू और तेज बजने लगे’ की कहावत पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार पर बिल्कुल स्टीक बैठती दिख रही है। पंजाब में सत्ता में आने से पहले आम आदमी पार्टी ने लोगों से वादा किया था कि उनकी सरकार नशे को हर हालत में खत्म करेगी, परंतु यह समस्या कई गुना बढ़कर सामने आ रही है।
सुनाम में कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा के निवास स्थान से महज 50 गज दूरी पर तड़प रहे एक नौजवान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। नौजवान मेन सड़क के किनारे पर बैठे चिल्ला रहा था। उसकी चीख सुन आभास हो रहा था कि शायद वह दर्द या नशे की तलब से परेशान था। पुलिस के अनुसार वह नशा न मिलने पर तड़प रहा था।
अकाली नेता राजिंदर दीपा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर कर नशा खत्म करने के सरकार के दावों पर सवाल उठाया। दीपा ने कहा कि युवक नशे की हालत में लग रहा था। दूसरी तरफ थाना प्रभारी दीपइंदरपाल सिंह जेजी ने कहा कि युवक नशे की हालत में नहीं था, बल्कि नशा न मिलने के कारण तड़प रहा था। वह नशे का आदी है। नशे की लत के कारण युवक की पत्नी उसे छोड़ चुकी है। नशे के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है।
टिप्पणियाँ