वाराणसी। मदरसा जामिया अरबिया जियाउल उलूम कच्ची बाग जैतपुरा में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में छात्रों ने शपथ लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा अभियान के निमित मदरसे के सैकड़ों छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारियों को तिरंगा दिया गया। सभी को देश की रक्षा, तिरंगे और भारत के सम्मान की शपथ दिलाई गई। जहां छात्रों व शिक्षकों ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए। मुख्य अतिथि के रूप में शुभम कुमार सेठ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् व पूर्व महामंत्री छात्रसंघ हरिश्चन्द्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वाराणसी शामिल हुए।
शुभम कुमार सेठ ने बताया कि देशवासियों से इस वर्ष 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ आंदोलन में हिस्सा लेने की अपील की गयी है। जबकि प्रधानमंत्री ने भी ट्वीट करते हुए कहा है कि हर घर तिरंगा अभियान ने आजादी के अमृत महोत्सव में एक नई ऊर्जा भरी है। देशवासियों को इस साल इस अभियान को एक नई ऊंचाई पर ले जाना है, इसलिए आइए हम सभी 13 से 15 अगस्त के बीच देश की आन-बान और शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को फहराने का शपथ लें। इस बार हम सभी मिलकर उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व को मनाएं। जबकि हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाना और उन लोगों की याद दिलाना है, जिन्होंने इस महान राष्ट्र के निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।
पिछले साल इस अभियान को जबरदस्त सफलता मिली थी। इस साल भी इस अभियान के जरिए लोगों में उत्साह और देशभक्ति के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। तिरंगा भारत की शान का प्रतिनिधित्व करता है। प्रधानाचार्य काजी फजले अहमद ने बताया कि आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किए जा रहे सभी कार्यक्रमों का उद्देश्य जनता में उत्साह, एकता और राष्ट्रीय भावना को बढ़ावा देना है। इस आयोजन में भाग लेना हमारा कर्तव्य है।
टिप्पणियाँ