उत्तराखंड: कुमाऊं के सबसे बड़े नगर हल्द्वानी में बीते चौबीस घंटे में 312 मिमी बारिश हुई है, नजदीकि कस्बे कालाढूंगी में 160 मिमी तक बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं राजधानी देहरादून और कोटद्वार में दो सौ मिमी से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। भावर क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश से सभी नदी, नाले तबाही का मंजर दिखा गए हैं।
हल्द्वानी में गौला नदी में 55 हजार क्यूसेक लीटर पानी छोड़ा जा रहा है, कोटद्वार की मालन नदी, देहरादून की तमसा नदियों ने भी रौद्र रूप दिखाया है। भारी बारिश की वजह से गंगा, यमुना, शारदा खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। कोसी राम गंगा टोंस भी उफान पर है।
आपदा प्रबंधन कक्ष के द्वारा मिले निर्देशों के बाद उत्तराखंड के मैदानी और यूपी के नदी किनारे जिलों को सचेत कर दिया गया है। पिछले 24 घंटों में भारी बारिश से छ लोगों की मौत हो जाने की खबर है। गौरीकुंड के पास फिर से मलबा आने से दो बच्चियों की जान चली गई है।
उत्तराखंड में बारिश से फिलहाल 12 अगस्त तक कोई राहत मिलने की उम्मीद हीं है, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 12 अगस्त तक राज्य में भारी बरसात का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज 9 अगस्त को राज्य के 5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जिसमें देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत शामिल है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा भूस्खलन वाले क्षेत्रों में सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
वहीं मौसम के अलर्ट को देखते हुए आज नैनीताल और चंपावत तथा पौड़ी गढ़वाल के जिलों में छुट्टी घोषित की गई है। जिलाधिकारियों द्वारा कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 12 अगस्त तक उत्तराखंड में भारी बारिश होनी है। जिसमें 9 और 10 अगस्त को ऑरेंज अलर्ट तथा 11 और 12 अगस्त को येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है। कल यानी 10 अगस्त को चमोली, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बाकी जिलों में इस दिन येलो अलर्ट रहेगा।
सीएम धामी ने लिया अपडेट
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को आपदा प्रबंधन की बैठक ली थी और बुधवार सुबह पुनः अपडेट लिया और सभी जिलाधिकारियों से जरूरतमंदों की मदद के लिए फील्ड में जाने को कहा है। सीएम धामी ने गर्भवती महिलाओ के प्रति विशेष रूप से ध्यान देने को कहा है।
टिप्पणियाँ