लखनऊ। कुशीनगर जनपद के कसया इलाके में मुस्लिम पक्ष एक नए रास्ते से ताजिया निकालने का प्रयास कर रहा था। मुस्लिम पक्ष के लोग एक नई परंपरा की शुरुआत करना चाह रहे थे जबकि पुलिस की ओर से ताजियादारों को पहले ही बताया गया था कि किसी भी नए मार्ग से ताजिया नहीं ले जाया जाएगा। आज सुबह जब मुस्लिम पक्ष नए रास्ते से अपना ताजिया लेकर जा रहे थे तो वहां उपस्थित लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मुस्लिम पक्ष के लोगों से पूछा कि ताजिया ले जाने की अनुमति उनके पास अगर हो तो उसे दिखाएं। मुस्लिम पक्ष के लोगों के पास किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं थी। वे कोई लिखित अनुमति नहीं दिखा पाए।
प्रशासन का कहना है कि तय मार्ग से ही जुलूस निकाला जाएगा। किसी प्रकार के नए रास्ते से या किसी प्रकार की नई परंपरा नहीं शुरू की जाएगी। पुलिस ने ताजियादारों से बातचीत करके ताजिया वापस कराया और पूर्व निर्धारित मार्ग से ताजिया ले जाने के लिए कहा। पूर्व से जिस रास्ते से होकर के ताजिया जाया करता था, उसी रास्ते से ताजिया निकलेगा। करीब 2 घंटे की बातचीत के बाद पुराने रास्ते से ताजिया ले जाने की सहमति बन गई।
टिप्पणियाँ