सोशल मीडिया प्लेटफार्म आजकल जिस तरह के गुल खिला रहे हैं उसकी चर्चा आज दुनियाभर में है। पहले पाकिस्तानी चार बच्चों की मां ‘सीमा चौधरी’ अपने ‘दोस्त’ से मिलने भारत आई, फिर दो बच्चों की मां अंजू भारत से पाकिस्तान पहुंच गई। अब खबर मिली है कि 21 साल की चीन की लड़की स्नैपचैट पर बने ‘प्रेमी’ से मिलने पाकिस्तान जा पहुंची है।
प्राप्त समाचार के अनुसार, चीनी लड़की अपना ‘सब कुछ छोड़कर’ पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में रह रहे अपने ‘प्रेमी’ से मिलने और शादी रचाने पहुंच गई है। भारत की अंजू की उसके पाकिस्तानी ‘दोस्त’ नसरुल्ला के साथ ली गईं कई तस्वीरें दो दिन से सोशल मीडिया पर वायरल हो ही रही हैं। अब ये चीनी लड़की भी पाकिस्तानियों की उत्सुकता का केन्द्र बन रही है। मीडिया में उसे लेकर अनेक प्रकार की बातें पढ़ने में आ रही हैं।
इस चीनी लड़की का नाम है सुन गाओ फेंग। स्नैपचैट पर यह एक पाकिस्तानी युवक से बातचीत किया करती थी, जो धीरे—धीरे ‘प्रेम’ में बदल गई। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में रहने वाले जावेद में इस चीनी लड़की में ऐसा कथित राग पैदा हुआ कि वह तीन महीने का पर्यटक वीसा कटाकर गिलगित से सड़क के रास्ते इस्लामाबाद जा पहुंची।
भारत के पड़ोसी इस्लामी देश जा पहुंची 21 साल की इस चीनी लड़की का नाम है सुन गाओ फेंग। स्नैपचैट पर यह एक पाकिस्तानी युवक से बातचीत किया करती थी, जो धीरे—धीरे ‘प्रेम’ में बदल गई। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में रहने वाले जावेद में इस चीनी लड़की में ऐसा कथित राग पैदा हुआ कि वह तीन महीने का पर्यटक वीसा कटाकर गिलगित से सड़क के रास्ते इस्लामाबाद जा पहुंची।
मीडिया में आए समाचारों में बताया गया है कि स्नैपचैट पर उपजे ‘प्रेम’ को शादी में बदलने के लिए वह चीनी लड़की पाकिस्तान आई है। बताया यह भी जा रहा है कि पाकिस्तान पहुंचकर गाओ फेंग इस्लाम में कन्वर्ट हो चुकी है। उसकी इच्छा है कि वह जावेद से निकाह करे। पुलिस के अनुसार, जावेद मूलत: खैबर पख्तूनख्वा के जनजातीय बहुल बाजौर जिले का रहने वाला है। यह जिला अफगानिस्तान की सीमा से लगता है इसलिए सुरक्षा एजेंसियों की चिंता को देखते हुए फिलहाल उस चीनी लड़की के ‘दोस्त’ जावेद ने उसे दीर जिले में अपने एक रिश्तेदार के यहां टिकाया है।
जावेद के जिले की पुलिस का कहना है कि जावेद और वह चीनी लड़की पिछले तीन साल से सोशल मीडिया प्लेटफार्म स्नैपचैट पर बातें करते आ रहे थे। पुलिस के अनुसार, उसने चीनी लड़की को सुरक्षा प्रदान की हुई है, इसी वजह से उसके ज्यादा बाहर आने—जाने पर रोक लगाई हुई है।
एक समाचार चैनल के अनुसार, गाओ फेंग ने इस्लाम में कन्वर्ट होने के बाद निकाह का मन बना लिया है। उसने अपना नाम भी अब ‘किस्वा’ रखा है। चर्चा है कि जावेद और किस्वा जल्दी ही निकाह करने वाले हैं।
टिप्पणियाँ