मुंबई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को पुणे जिले के कोंढवा इलाके में जाल बिछाकर आईएसआईएस में भर्ती करवाने वाले एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। डॉक्टर की पहचान अदनान अली सरकार (43) के रूप में हुई है। एनआईए ने डॉ. अदनान अली सरकार के घर से आतंकवादियों से संबंधित कई दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किए हैं।
एनआईए सूत्रों के अनुसार एजेंसी ने इस मामले में मुंबई से तीन और ठाणे से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान ताबीश नासीर सिद्दीकी, जुबेर नूर मोहम्मद शेख इर्फ अबू नुसेबा, शर्जिल शेख और जुल्फीकार अली बारूदवाला के रूप में हुई है। ये सभी इस्लामिक स्टेट (आईएस), इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड लेवेंट (आईएसआईएल), इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) , खुरासान में आईएसआईएस-के , आईएसआईएस आदि आतंकवादी संगठनों की गतिविधियों में शामिल थे। डॉ. अदनान अली युवाओं को आतंकी संगठन में शामिल करने के लिए काम कर रहा था। इसकी मुख्य जिम्मेदारी आईएसआईएस मॉडल को जन-जन तक पहुंचाना था। इस मॉडल को महाराष्ट्र में लाने में डॉ. अदनान अली की महत्वपूर्ण भूमिका थी। इस मामले की गहन छानबीन एनआईए की टीम कर रही है।
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र: पुणे में बम धमाके की साजिश का पर्दाफाश, अल सफा का एक और आतंकी गोंदिया से गिरफ्तार
टिप्पणियाँ