नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस के करीबी विक्रमजीत सिंह को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से भारत प्रत्यर्पित करने के बाद गिरफ्तार कर लिया।
विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्रम बरार पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की सनसनीखेज हत्या में शामिल रहा है। विक्रमजीत सिंह निर्दोष व्यक्तियों और व्यापारियों की हत्या के अलावा उसपर हथियारों की तस्करी और जबरन वसूली के मामलों में शामिल रहा है।
एनआईए के मुताबिक 2020 से फरार चल रहे बरार पर हत्या, हत्या के प्रयास और जबरन वसूली से जुड़ी आईपीसी की विभिन्न धाराओं में 11 से अधिक मामले चल रहे हैं। बरार दुबई से लारेंस गैंग का कम्युनिकेशन कंट्रोल रूम संचालित कर रहा था। इसके माध्यम से वह लारेंस बिश्नोई और कनाडा आधारिक गोल्डी बरार से संपर्क में रहता था। इनके कहने पर जबरन वसूली के लिए कॉल करता था।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ