जम्मू। जम्मू संभाग के पुंछ जिले की नियंत्रण रेखा के पास सीमा पार से घुसपैठ का प्रयास कर रहे दो आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। सुरक्षाबलों ने मौके से हथियार, गोला बारूद तथा अन्य संदिग्ध सामान बरामद किया है। जम्मू स्थित रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने बताया कि भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के सतर्क जवानों के संयुक्त अभियान में रविवार देर रात जिला पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि पुंछ नदी के पास आतंकियों की संदिग्ध गतिविधि देखी गई, जो कि नियंत्रण रेखा के पार से भारतीय सीमा की तरफ बढ़ रहे थे। प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की सतर्क टुकड़ियों ने किसी भी आतंकी को भागने से रोकने के लिए कई स्तरों पर घुसपैठ-रोधी स्थिति स्थापित की है।
उन्होंने कहा कि सुबह के शुरुआती घंटों में आतंकियों के साथ संपर्क स्थापित हुआ, जिसके बाद दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई। गोलीबारी के बीच सुरक्षा बलों ने घुसपैठ का प्रयास कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया। उन्होंने कहा कि एक आतंकी मौके पर ही गिर गया, जबकि दूसरे आतंकी को पुंछ नदी में गिरते हुए देखा गया।
लेफ्टिनेंट कर्नल बर्तवाल ने कहा कि इस कार्रवाई के बाद चलाए गए व्यापक तलाशी अभियान में घटनास्थल से एक आतंकी का शव बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से मैगजीन के साथ एक एके-74 राइफल, ग्यारह राउंड और जीविका के लिए अन्य भंडार बरामद किए गए। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के सतर्क जवानों ने अपनी त्वरित कार्रवाई से घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम दिया। पीआरओ ने कहा कि सुरक्षा बल नियंत्रण रेखा पर सतर्क बने हुए हैं और भविष्य में भी ऐसे प्रयासों को विफल करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
टिप्पणियाँ