नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में इस बार भारी हिंसा हुई। हाई कोर्ट की फटकार के बावजूद मतगणना के दिन तक हिंसा होती रही। हत्याएं हुईं, मतपेटियां जलाई गईं, नाली में फेंकी गईं। कलकत्ता हाई कोर्ट की रजिस्ट्री को हिंसा से संबंधित 44 से ज्यादा ईमेल भेजी गईं। हाई कोर्ट ने फिर चुनाव आयोग को फटकार लगाई। मंगलवार को कोर्ट ने राज्य चुनाव आयोग से पूछा कि इतने आदेश के बावजूद हिंसा क्यों नहीं रुकी? आप ऐसे हालात पर नियंत्रण क्यों नहीं रख सके? हाई कोर्ट की रजिस्ट्री को इस संबंध में 44 से ज्यादा ईमेल मिली हैं।
चुनाव में हिंसा को लेकर मुख्य न्यायाधीश की बेंच में तीन याचिकाएं दायर की गई हैं। कोर्ट ने पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग (डब्ल्यूबीएसईसी) की रिपोर्ट पर नाराजगी जताई है। चीफ जस्टिस टीएस शिवगणनम और जस्टिस हिरण्मय भट्टाचार्य की पीठ ने कहा कि चुनाव आयोग की रिपोर्ट असंतोषजनक और अधूरी है। पंचायत चुनाव में निर्वाचित उम्मीदवारों की किस्मत काफी हद तक इस संबंध में दायर याचिकाओं के नतीजों पर निर्भर करेगी। इस मामले में 18 जुलाई को दोबारा सुनवाई होगी।
इससे पहले हाई कोर्ट ने राज्य चुनाव आयोग को जमगर फटकार लगाई थी। कोर्ट ने राज्य के चुनाव आयुक्त से कहा था कि अगर वह स्थिति नहीं संभाल पा रहे हैं तो राज्यपाल के पास जाकर इस्तीफा सौंप दें। बंगाल में हुई हिंसा पर बीएसएफ के डीजी का भी बयान आया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से संवेदनशील क्षेत्रों की जानकारी ही साझा नहीं की गई। वहीं भाजपा ने कहा कि चुनाव में 45 लोगों की हत्याएं हुई हैं और ये राज्य प्रायोजित हत्याएं हैं। इसमें अधिकारी तक शामिल हैं।
चुनाव आयोग ने राज्य के 20 मतदान केंद्रों के परिणाम किए रद्द
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में भारी हिंसा और कई जगहों पर मतगणना केंद्र के अंदर मतपत्र खा जाने की घटनाएं सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने 20 मतदान केंद्रों के परिणाम रद्द कर दिया है। राज्य के तीन जिलों के 20 मतदान केंद्रों के चुनाव परिणाम को रद्द किए गए हैं। हालांकि यहां दोबारा वोटिंग कब होगी इसकी घोषणा फिलहाल नहीं की गई है।
आयोग के निर्देशानुसार जिन बूथों पर मतदान रद किया गया है, वे हैं- हावड़ा के सांकराइल के मानिकपुर 247 से 254 तक कुल नौ बूथ। सारेंगा में बूथ संख्या 267, 268 (दो), 271 (दो) और 277. हुगली जिले के सिंगुर के बेराबेरी का बूथ नंबर 13. वहीं, उत्तर 24 परगना जिले के हाबरा-2 के भुरकुंडा के बूथ नंबर 18 (दो), गुमा पंचायत केंद्र के बूथ नंबर 31 और 120.
पंचायत चुनाव की मतगणना बुधवार को पूरी हो गई थी। सभी ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद सीटों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। गिनती खत्म होने के बाद आयोग ने चुनाव रद्द करने का नोटिस जारी किया है।
आयोग ने जानकारी दी है कि राज्य के 20 बूथों पर बैलेट पेपर नष्ट होने की शिकायत और जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद उक्त क्षेत्रों में दोबारा पंचायत चुनाव होंगे।
मूल रूप से तीन जिलों के तीन ब्लाकों में वोट रद हुआ है। उत्तर 24 परगना में हाबरा-2, हावड़ा में संकराइल और हुगली में सिंगुर इलाका शामिल है। इन तीन ब्लाकों में सबसे ज्यादा हावड़ा के सांकराइल क्षेत्र के बूथों का चुनाव रद्द किए गए हैं। वहां कुल 15 बूथों का चुनाव रद्द हुआ है। इसके बाद हाबरा-2 के इसी ब्लाक के भुरकुंडा गांव के बूथ संख्या 31 से तृणमूल उम्मीदवार महादेव माटी हैं। खुद को हारता देख उन्होंने मतपत्र खा लिया था।
टिप्पणियाँ