देहरादून। पिछले एक हफ्ते से हो रही लगातार बारिश से राज्य भर की 500 से ज्यादा छोटी बड़ी सड़कें पहाड़ी मलबा गिरने से बंद हो गई हैं। मौसम साफ और हालात सामान्य होने तक चारधाम यात्रा पर भी रोक लगाई गई है। उधर पीएम मोदी के द्वारा सीएम धामी से दूरभाष पर बात होने के बाद केंद्र सरकार ने आपदा मद में 413 करोड़ रुपये की धनराशि उत्तराखंड को अवमुक्त कर दी है।
उत्तराखंड से निकलने वाली सभी नदियां, जिनमें गंगा, यमुना, काली गंगा, शारदा, गौला, राम गंगा और इनकी सहायक नदियां भी शामिल हैं, सभी खतरे के निशान के आसपास बह रही हैं। जिसे देखते हुए यूपी के जिलों को भी अलर्ट किया गया है। गंगा की सहायक नदियों का पानी खानपुर भगवानपुर के गांवों में भर गया है। जहां बचाव के काम के लिए एसडीआरएफ, फायर पुलिस, पीएसी को लगाया गया है।
हिमाचल उत्तराखंड सीमांत क्षेत्र जौनसार बावर में भारी बारिश होने की वजह से टोंस और यमुना का वर्षों बाद रौद्र रूप देखा गया है। यमुना का पानी पौंटा साहिब शहर और ग्रामीण क्षेत्र में भर गया है। यमुना का जलस्तर इतना अधिक है कि सहारनपुर से पहले हथनी कुंड बैराज के तास खोल दिए गए हैं, जिसकी वजह से दिल्ली में भी बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं।
बद्रीनाथ केदारनाथ यमुनोत्री गंगोत्री हेमकुंड जाने वाले सभी हाईवे भूस्खलन की वजह से बाधित हैं, जिन्हे खोलने के लिए पीडब्ल्यूडी की टीमें लगातार काम काम कर रही हैं। 500 से ज्यादा स्थानों पर पहाड़ी मलबा गिरने से उत्तराखंड की सड़कों पर यातायात प्रभावित है।
धारचूला से टनकपुर तक भारत और नेपाल के बीच बहने वाली कालीगंगा और शारदा भी खतरे के निशान पर हैं, नदी के तेज प्रवाह ने भारत और नेपाल दोनो तटों को भारी नुकसान पहुंचाया है।
कांवड़ में उत्साह हुआ कम
पश्चिम यूपी में कई शहरों गांवों में बाढ़ का पानी भर जाने से हरिद्वार की तरफ बढ़ने वाले कांवड़ियों का उत्साह भी कम होता देखा गया, ऐसा बताया गया कि अधिमास होने की वजह से इस बार सावन ज्यादा दिन का है लिहाजा शिव भक्त मौसम सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं। एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कि पिछले दस दिनों में दो करोड़ से ज्यादा कांवड़िए खराब मौसम के बावजूद गंगा जल लेकर निकले हैं।
हल्द्वानी में रेलवे ट्रैक को खतरा
गौला नदी से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन तक आ रही रेलवे ट्रैक को भी खतरा हो गया है। जिला प्रशासन ने गौला नदी के पानी का रुख मोड़ने के लिए जेसीबी मशीनें गौला नदी में उतार दी हैं। 2016 में भी यहीं से नदी के प्रवाह ने कटाव किया था उस दौरान इस पर स्थाई काम नही करवाया गया। ये भी कहा जा रहा है रेलवे ट्रैक के एक तरफ नदी है दूसरी तरह बहुचर्चित अवैध कब्जे है जिसका मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है।
बीती रात देहरादून और हल्द्वानी काठगोदाम से जानी वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं, हरिद्वार ट्रैक पर भी पहाड़ी मलबा गिरा दूसरी ओर मुरादाबाद के पास भी रेलवे ट्रैक पानी में डूबे हुए हैं।
मध्य परिषद बैठक स्थगित
मौसम के खराब रहने की संभावनाओं को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने नरेंद्र नगर में होने वाली मध्य परिषद की बैठक को भी स्थगित कर दिया है।
पीएम ने जारी की मदद
आपदा के हालात के बीच पीएम मोदी ने उत्तराखंड के सीएम धामी से दूरभाष पर बातचीत के बाद 413 करोड़ रुपये आपदा मद में जारी किए जाने की जानकारी दी है। अन्य आपदा प्रभावित राज्यो को भी मदद राशि जारी की गई है।
सीएम योगी का दौरा कल
उत्तराखंड यूपी सीमावर्ती क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद बाढ़ के हालात का जायजा लेने सीएम योगी आदित्यनाथ कल शुक्रवार को सहारनपुर जिले का दौरा करेंगे, सीएम योगी के द्वारा कांवड़ यात्रा की भी समीक्षा की जाएगी।
सीएम धामी हर घंटे कर रहे हालात की समीक्षा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रोज आपदा नियंत्रण मुख्यालय जाकर आपदा हालात की समीक्षा का रहे हैं। उन्हें हर घंटे की अपडेट भी विभाग दे रहा है। धामी ने बताया उनकी प्राथमिकता है कि जान-माल की हानि न हो, प्रकृति के आगे किसी का बस नहीं है। मकान सड़क तो दोबारा भी बन जायेंगे। लेकिन सबसे पहले आपदा प्रभावित इलाकों से इंसानी जिंदगियां सुरक्षित स्थानों पर पहुंचना जरूरी है।
अगले तीन दिन भी भारी
मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड, हिमाचल, पश्चिम यूपी में अगले तीन दिन भी मौसम खराब ही रहने वाला है, कभी रुक-रुककर और कभी भारी बारिश होने की आशंका व्यक्त की गई है।
टिप्पणियाँ