धनबाद: झारखंड के धनबाद से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली है। खुदकुशी करने के पीछे का जो कारण बताया गया है, वो चौंका देने वाला है। दरअसल 10वीं क्लास की छात्रा बिंदी लगाकर स्कूल गई थी। इस बात पर पहले तो टीचर ने आपत्ती जताई, फिर स्कूल परिसर में ही सबके सामने उसको थप्पड़ मार दिया। इस घटना से छात्रा इतनी आहत हुई कि उसने घर जाकर फांसी लगाकर अपनी जिंदगी को समाप्त कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक, मृतका तेतुलमारी थाना क्षेत्र के सेंट जेवियर्स स्कूल में 10वीं क्लास में पढ़ती थी। छात्रा के परिजनों का आरोप है कि सोमवार को छात्रा बिंदी लगाकर स्कूल गई थी। स्कूल में छात्रा को बिंदी लगा देखकर टीचर सिंधु बुरी तरह नाराज हो गईं और प्रार्थना के दौरान उन्होंने छात्रा से बिंदी लगाने का कारण पूछा। छात्रा के जवाब देने पर टीचर ने उसे सबके सामने थप्पड़ मार दिया। शिक्षिका द्वारा किए गए इस व्यवहार से छात्रा इतनी आहत हुई कि उसने घर पहुंचने पर फंदे से झूलकर अपनी जान दे दी।
मृतका के परिजनों ने स्कूल की शिक्षिका के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की इसी के साथ उन्होंने मुआवजा की भी मांग की है। वहीं स्थानीय बाउरी समाज के जिलाध्यक्ष ने कहा कि स्कूल प्रबंधन आरोपी टीचर पर कड़ी कार्रवाई करे। पुलिस आरोपी शिक्षिका को गिरफ्तार करे। वहीं बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू ने कहा कि टीचर द्वारा छात्रा को प्रताड़ित किया गया था। जिससे दुखी होकर छात्रा ने खुदकुशी की है। इस मामले में पुलिस ने सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल और आरोपी शिक्षिका के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है, साथ ही आरोपी टीचर को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
वहीं झारखंड के बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस घटना पर दुख जताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि एक समाचार सुनकर दिल दहल गया है। धनबाद के सेंट जेवियर्स स्कूल में पढ़ने वाली 10वीं की छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। छात्रा ने अपने यूनिफॉर्म में सुसाइड नोट लिखकर रखा था। खुलासा हुआ है कि छात्रा बिंदी लगाकर स्कूल गई थी। इसे लेकर वहां की एक शिक्षिका ने उसे पीटा और अपमानित किया। इससे आहत छात्रा ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पता नहीं ऐसे विद्यालयों को सनातन प्रतीकों से चिढ़ क्यों है ? माननीय मुख्यमंत्री जी, इस मामले पर संज्ञान लीजिए और स्कूल की मान्यता रद्द करने हेतु संबंधित विभाग को पत्र लिखिए।
वहीं मामले में राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने ट्वीट कर कहा कि झारखंड के धनबाद में स्कूल में बिंदी लगाकर जाने पर पिटाई किए जाने से आहत होकर एक छात्रा के आत्महत्या किए जाने की सूचना मिली है। मामले का संज्ञान लिया जा रहा है, जांच के लिए NCPCR की टीम धनबाद जाएगी।
टिप्पणियाँ