मुजफ्फरनगर। 50 से भी ज्यादा आपराधिक मामलों में जेल में बंद पश्चिम यूपी के हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर सुशील मुंछ की करोड़ों की संपत्ति पर जिला प्रशासन ने जब्ती की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मुजफ्फरनगर के एसएसपी संजीव सुमन ने अनुसार वेस्ट यूपी में टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल सुशील मुंछ की 90 करोड़ की संपत्ति को पुलिस प्रशासन ने जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। अभी तक 11 करोड़ की संपत्ति को जब्त किया जा चुका है। 78.57 करोड़ की संपत्ति को अगले कुछ दिनों में कुर्क कर दिया जाएगा।
एसएसपी ने बताया कि सुशील और उसके परिवार के नाम की संपत्ति की डिटेल पुलिस की एसआईटी और राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा निकाली गई, जिसे जिलाधिकारी द्वारा परीक्षण करवाया गया। उसके बाद अब जब्ती की कार्रवाई शुरू की गई है।
उन्होंने बताया कि हिस्ट्रीशीटर, गैंगस्टर सुशील पर करीब 50 मुकदमे अपहरण, फिरौती साजिश आदि के दर्ज थे। लंबे समय तक वो फरार रहा था। बाद में पुलिस के दबाव में उसने आत्मसमर्पण किया था। उसके द्वारा जो संपत्ति बनाई गई वो अपराधों के जरिए ही बनाई, जिस पर शासन अब जब्ती की कार्रवाई शुरू कर चुका है।
टिप्पणियाँ