फ्रांस में इन दिनों हिंसा हो रही है। वहां पर सरकार दंगा रोकने के लिए कदम उठा रही है, मगर अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है। इसी बीच किसी ने फ्रांस में योगी मॉडल लागू करने की मांग की है। फ्रांस में प्रोफ़ेसर जान कैम ने ट्वीट किया है कि दंगों को नियंत्रित करने के लिए योगी मॉडल लागू किया जाना चाहिए। प्रोफेसार जान कैम ने खुद को एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी का एक्सपर्ट बताया है। हालांकि सोशल मीडिया पर प्रोफ़ेसर जान कैम नाम के इस व्यक्ति की प्रोफाइल संदिग्ध बताई जा रही है।
प्रोफ़ेसर जान कैम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है कि फ्रांस में दंगा नियंत्रित करने के लिए योगी आदित्यनाथ को भेजा जाना चाहिए। महज 24 घंटे में एक्शन लेकर सबकुछ सामान्य कर देंगे। इस ट्वीट में योगी आदित्यनाथ के ट्विटर हैंडल को भी टैग किया गया है। योगी आदित्यनाथ के ट्विटर हैंडल की तरफ से भी जवाब दिया गया है कि “जब भी दुनिया के किसी हिस्से में दंगा भड़कता है.।कानून व्यवस्था बदहाल होती है तो दुनिया योगी मॉडल की मांग करती है। इसी मॉडल के दम पर महाराज जी ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बहाल की है।”
बता दें कि गत वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोशल मीडिया पर बुलडोजर का वीडियो वायरल हुआ था। अमेरिका के न्यू जर्सी में भारतीय समुदाय के लोगों ने तिरंगा यात्रा निकाली थी। इस यात्रा में बुलडोजर भी शामिल किया गया था। बुलडोजर पर ‘बाबा का बुलडोजर’ बोर्ड भी लगाया गया था। इस दौरान न्यूजर्सी के एडिशन टाउनशिप में योगी जिंदाबाद और बुलडोज़र बाबा ज़िंदाबाद के नारों लगे थे। ध्वजारोहण का यह कार्यक्रम अमेरिका में फेडरेशन ऑफ इंडिया और न्यूयॉर्क मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र द्वारा आयोजित किया गया था। इस मौके पर भारतीय वाणिज्य दूतावास के जनरल रणधीर ने तिरंगा फहराया। कार्यक्रम में न्यूयॉर्क के सिटी मेयर एरिक एडम्स भी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में अवैध निर्माण पर जमकर बुलडोजर चलाया गया। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीएम आदित्यनाथ की जनसभा में भी बुलडोजर लगाये गए थे। चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो वायरल हुआ था। योगी आदित्यनाथ वीडियो में कह रहे हैं कि “वहां देखो ! बुलडोजर भी खड़े हैं मेरी सभा में.”
टिप्पणियाँ