विहिप के कार्याध्यक्ष श्री आलोक कुमार ने कहा कि भारतीय समाज के सभी वर्गों के सुझाव प्राप्त कर एवं उन पर विचार कर शीघ्र ही यूसीसी को अधिनियमित किया जाना चाहिए।
गत दिनों जून को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की केंद्रीय प्रबंध समिति की बैठक आयोजित हुई। इसमें विदेश से पधारे प्रतिनिधियों समेत देशभर से 44 प्रांतों के 237 पदाधिकारी शामिल हुए। समिति ने विधि आयोग द्वारा ‘समान नागरिक संहिता’(यूसीसी) पर सभी हितधारकों से सुझाव मांगने का स्वागत किया।
विहिप के कार्याध्यक्ष श्री आलोक कुमार ने कहा कि भारतीय समाज के सभी वर्गों के सुझाव प्राप्त कर एवं उन पर विचार कर शीघ्र ही यूसीसी को अधिनियमित किया जाना चाहिए।
देश के समस्त हिंदुओं को संगठित कर उन्हें समस्याओं से निबटने में सक्षम किया जाएगा। दीपावली के आस-पास पूज्य संतों के देशव्यापी प्रवासों के माध्यम से जन-जन तक पहुंच बढ़ा कर लोगों को परिवारों से और परिवारों को सामाजिक व राष्ट्रीय जीवन मूल्यों से पुन: जोड़ा जाएगा।
संविधान का अनुच्छेद 44 सभी सरकारों को पूरे भारत में नागरिकों के लिए एक समान नागरिक संहिता सुनिश्चित करने का निर्देश देता है। बैठक में हिंदूू परिवार व्यवस्था पर हो रहे चौतरफा प्रहारों तथा लव जिहाद और कन्वर्जन की बढ़ती की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए एक व्यापक कार्ययोजना बनी। इसके अंतर्गत बजरंग दल आगामी 30 सितंबर से 14 अक्तूबर के बीच देशव्यापी शौर्य जागरण यात्राएं निकालेगा।
इन यात्राओं के माध्यम से देश के समस्त हिंदुओं को संगठित कर उन्हें समस्याओं से निबटने में सक्षम किया जाएगा। दीपावली के आस-पास पूज्य संतों के देशव्यापी प्रवासों के माध्यम से जन-जन तक पहुंच बढ़ा कर लोगों को परिवारों से और परिवारों को सामाजिक व राष्ट्रीय जीवन मूल्यों से पुन: जोड़ा जाएगा।
टिप्पणियाँ