मेरठ। मंदिर, तीर्थ स्थलों में मर्यादित वस्त्र पहनकर ही प्रवेश लें, छोटे कपड़े पहन कर देवालयों में प्रवेश वर्जित है, जैसे बोर्ड अब पश्चिम उत्तर प्रदेश के मंदिर और तीर्थ स्थलों पर लगे देखे जा सकते हैं। ये मुहिम हरिद्वार से अखाड़ा परिषद ने शुरू की है। श्रद्धालु भी इसका पालन कर रहे हैं।
हरिद्वार में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष स्वामी महंत रविंद्रपुरी जी महाराज ने ये मर्यादा शुरू की है। उत्तराखंड के कई तीर्थ स्थलों और मंदिरों में इसका पालन होने लगा है। सनातन तीर्थ स्थलों के बाहर बोर्ड लगे हुए हैं साथ ही वैकल्पिक वस्त्र भी रखे जा रहे हैं, माना कि कोई श्रद्धालु दूरदराज से आ रहा है और उसके वस्त्र अमर्यादित हैं तो उनके लिए मंदिर परिसर के बाहर ही ऐसे वस्त्र रखे गए हैं जिन्हे पहनकर मंदिर परिसर में प्रवेश ले सकते हैं।
मेरठ में शक्ति पीठ, गाजियाबाद में श्री हनुमान मंदिर, ऋषिकेश में नीलकंठ महादेव मंदिर, मनसा देवी, हनुमान मंदिर शामली सहित कई मंदिर में ये मर्यादा बोर्ड लगे हुए हैं।
टिप्पणियाँ