हरिद्वार। हरिद्वार में जहरीला केमिकल खाने से 5 गायों की मौत हो गई है। वहीं, दर्जनों गायें गंभीर रूप से बीमार हैं, जिनका चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है। मामला रानीपुर थाना क्षेत्र के गढ़ मीरपुर गांव का है।
जानकारी के अनुसार यूपी के सहारनपुर स्थित ख्वाहिशपुर गांव के कुछ लोग यहां कास रोह नदी के पास रहकर गाय का पालन करते हैं। आसपास के क्षेत्र में इनकों चराकर आते हैं। गत दिवस गोपालक अपनी गायों को लेकर निकट के गांव पूरनपुर के जंगल में गया था। इसी बीच वहां रास्ते में पड़े एक सफेद रंग के केमिकल कुछ गायों के पैर में लग गए। जिस कारण करीब दो दर्जन गाएं छटपटाने लगीं और अपने पैरों को चाटने लगीं। जब तक गोपालक कुछ समझ पाते आधा दर्जन गायें वहीं पर गिर गईं।
बड़ी मुश्किल से गोपालक गायों को अपने डेरे पर लेकर आए, जबकि एक गाय वहीं गिर गई, फिर उठ नहीं पाई। डेरे पर आकर इलाज के दौरान चार गायों की मौत हो गई। अभी दर्जनों गायें गंभीर रूप से बीमार हैं। जिनका चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है। पशु चिकित्सा केंद्र तेलीवाले की चिकित्सा अधिकारी डॉ सुमन सैनी का कहना है कि कोई जहरीला केमिकल खाने से गायें बीमार हुई हैं। जिनका इलाज किया जा रहा है।
रिपोर्ट : विक्रम
टिप्पणियाँ