राजस्थान के श्रीगंगानगर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। गुस्साए लोगों ने सभा में कुर्सियां उठा-उठाकर फेंकी। इसके अलावा केजरीवाल को कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध का भी सामना करना पड़ा। यूथ कांग्रेस ने केजरीवाल और मान को काले झंडे दिखाकर विरोध-प्रदर्शन किया। जिसके बाद पुलिस उन्हें पकड़ ले गई। वहीं, बीजेपी ने भी सीएम केजरीवाल के विरोध में नारे लगाए। साथ ही सीएम मान आरोप लगाया कि पंजाब से नहरों के जरिए केमिकल युक्त दूषित पानी आ रहा है। पंजाब सरकार इस समस्या के निजात नहीं दिला रही है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने सभा को संबोधित करते हुए राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बेचारा सचिन पायलट रो-रोकर मर गया, लेकिन गहलोत भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरे गंगानगर और स्टेडियम पर गहलोत साहब ने अपने होर्डिंग्स लगा रखे है। मैं गहलोत साहब से कहना चाहता हूं कि पांच साल काम कर लेते तो यह नीच हरकत नहीं करनी पड़ती। उन्होंने कहा कि सारे होर्डिंग गहलोत ने दिखाने के लिए लगा रखे हैं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारे आने से पहले यहां 15-20 लोग आए और कुर्सियां उठा-उठाकर फेंक रहे थे। ये तो डरपोक लोगों की हरकत है। ये तो कायर लोगों की हरकत है। अगर 5 साल काम कर लेते गहलोत साहब तो ये सब आपको करने की जरूरत नहीं पड़ती। आपका काम बोलता। उन्होंने कहा कि गहलोत ने पांच साल काम नहीं किया। इसलिए केजरीवाल की रैली खराब करने की जरूरत पड़ रही है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि राजस्थान के लोगों को गहलोत साहब रोज एक नया झुंझुना थमा रहे हैं। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि अगर राजस्थान में आम आदमी पार्टी की सरकार आई तो हर गांव में मोहल्ला क्लीनिक खोला जाएगा। हर घर में 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी।
इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी सभा को संबोधित करते हुए राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि गहलोत साहब ने हमारी रैली फेल करने के लिए काले झंडे लेकर लोगों को भेजा था। ये काले झंडे आम आदमी पार्टी के लिए घी का काम करते हैं। अकाली दल काले झंडे दिखाती थी, अब वे खुद अपना रंग भूल गए हैं। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि पानी यहां की सबसे बड़ी समस्या है। 18 हजार क्यूसेक पानी हम देते हैं। वहीं, दूषित पानी को लेकर उन्होंने कहा कि हमने बुढ्ढा नाला गंदा पानी को लेकर 600 करोड़ रुपये का बजट बनाया है। अगले तीन महीने में साफ पानी मिलने लगेगा।
टिप्पणियाँ