नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने नाबालिग पहलवान के यौन उत्पीड़न मामले में गुरुवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में जहां अपनी रिपोर्ट दाखिल की है, वहीं राऊज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल कर भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को क्लीन चिट दी है।
दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में नाबालिग पहलवान की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले में बृजभूषण शरण सिंह को क्लीन चिट देते हुए आरोप निरस्त करने की मांग की है। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि पॉक्सो के मामले में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिले हैं। पटियाला हाउस कोर्ट इस अर्जी पर 4 जुलाई को सुनवाई करेगा।
दिल्ली पुलिस ने राऊज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है जिसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 354, 354डी, 354ए और 506 (1) के तहत आरोप लगाए गए हैं। दिल्ली पुलिस ने राऊज एवेन्यू कोर्ट में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ छह बालिग महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के मामले में चार्जशीट दाखिल किया। राऊज एवेन्यू कोर्ट इस चार्जशीट पर 22 जून को सुनवाई करेगा।
दरअसल इस मामले में दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ दो मामले दर्ज किए थे। पहला मामला छह बालिग महिला पहलवानों की शिकायत पर था। जबकि एक केस नाबालिग की शिकायत पर दर्ज किया गया था। राऊज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में दो लोगों को आरोपित बनाया गया है। बृजभूषण शरण सिंह के अलावा दूसरे आरोपित भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर हैं।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ