पिथौरागढ़। सीमांत एयरपोर्ट पिथौरागढ़ में बड़े जहाजों के आवागमन की अनुमति मिल गई है। नैनी सैनी एयरपोर्ट को एरोड्रम लाइसेंस मिल गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए ) द्वारा उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण( यूकाडा) को नैनी सैनी एयरपोर्ट, पिथौरागढ़ को एरोड्रम लाइसेंस जारी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री धामी ने इसे राज्य की एयर कनेक्टिविटी की मजबूती की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। उन्होंने ही इसे एरोड्रम लाइसेंस देने का अनुरोध किया था।
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए ) द्वारा उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) को नैनी सैनी एयरपोर्ट पिथौरागढ़ के लिए एरोड्रम लाइसेंस जारी करने से सभी को नैनी सैनी एयरपोर्ट पिथौरागढ़ में लैंडिंग तथा टेक ऑफ सुविधा प्राप्त होगी। नैनी सैनी एयरपोर्ट पिथौरागढ़ में अरसे से इस लाइसेंस को दिए जाने की मांग राज्य सरकार कर रही थी। तकनीकी और रखरखाव के कारणों से केंद्र इसे मंजूरी नहीं मिल पा रही थी। अब राज्य सरकार ने उक्त हवाई अड्डे को भारतीय वायुसेना को दे दिया है और आगे इसकी मरम्मत भी वायुसेना द्वारा की जाएगी और यहां निजी कंपनियों के विमान भी आ और जा सकेंगे। सीमांत क्षेत्र होने की वजह से भारतीय वायुसेना भी काफी समय से इस अड्डे पर अभ्यास करती रही है। इस हवाई अड्डे के सक्रिय हो जाने से पर्यटन और रक्षा क्षेत्र में मजबूती भी आएगी।
टिप्पणियाँ