पाकिस्तान के सिंध से एक अफगान पश्तून परिवार द्वारा कथित तौर पर अपहृत की गई हिंदू बच्ची को कराची से बरामद कर लिया गया है। जिसकी जानकारी एक पुलिस अधिकारी द्वारा दी गई है। अधिकारी के अनुसार, अपहरण करने वाले परिवार ने लड़की का पहले तो जबरन कन्वर्जन करवाया फिर उसका निकाह एक मुस्लिम शख्स से करवा दिया। टंडो अल्लाहयार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सैयद सलीम शाह ने कहा कि रवीना मेघवाल नाम की लड़की को दक्षिणी सिंध के टंडो अल्लाहयार से अपहरण कर कराची ले जाया गया था।
सैयद सलीम शाह के मुताबिक, लड़की के परिवार ने अपनी बच्ची के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी, उनके साथ सिंध प्रांत में अल्पसंख्यकों के अधिकारों के लिए आवाज उठाने वाले संगठन पाकिस्तान दहरावर इत्तेहाद (पीडीआई) साथ था। उन्होंने बताया कि शिकायत के बाद मामले की जांच को लेकर एक टीम गठित कर कराची भेजी थी, जहां से लड़की को सकुशल बरामद कर लिया गया है, और वापस उसे मीरपुरखास लाया गया है। वहीं शाह के कहा कि अपहरण के आरोपी अफगान पाश्तून परिवार का दावा है कि लड़की ने खुद की मर्जी से इस्लाम कबूल किया था और जामो खान नाम के मुस्लिम व्यक्ति से निकाह किया था।
सैयद सलीम शाह के अनुसार, जब पीड़िता और आरोपियों को टंडो अल्लाहयार की एक कोर्ट में पेश किया गया, तब जामो खान के वकील द्वारा कोर्ट में एक विवाह प्रमाणपत्र दिखाया गया, वहीं जब जामो खान से उसका राष्ट्रीय पहचान पत्र दिखाने को कहा गया, तब मालूम हुआ कि वह पाकिस्तानी नागरिक न होकर अफगानिस्तान का नागरिक है, क्योंकि उसके पास से जो पहचान पत्र मिला वो अफगानिस्तान का था।
शाह के मुताबिक, मजिस्ट्रेट सबा कमर ने पीड़िता को मेडिकल जांच के बाद आश्रय गृह भेजने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने लड़की को अपने माता-पिता और रिश्तेदारों से मिलने की अनुमति दी है। उन्होंने कहा कि लड़की ने कोर्ट परिसर में मीडिया से कहा कि उसका अपहरण कर कराची ले जाया गया था, जहां एक घर में उसे रखा गया था, उसने कहा कि उसे इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए विवश किया गया था, जिसके बाद मौलवी ने जामो खान के साथ उसका विकाह करवाया था।
टिप्पणियाँ