आजमगढ़। रानी की सराय थाना क्षेत्र में मझगांवा गांव के पास फोरलेन पर पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई, जिसमें आठ लाख रुपये लूटने वाला बदमाश रामचंद्र उर्फ मैकू यादव घायल हो गया। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि शातिर अपराधी रामचन्द्र उर्फ मैकू हाइवे से गुजरने वाला है। पुलिस की टीम ने घेराबंदी करनी शुरू की तो अपने को पुलिस से घिरा देख बदमाश ने मझगांवा के पास पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया। पुलिस ने भी जबावी फायरिंग की। इसमें रामचंद्र उर्फ मैकू घायल हो गया। पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश मैकू के कब्जे से लूट के सवा दो लाख रुपये, बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किया। मैकू यादव जनपद मऊ में गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी है।
एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि बेलइसा धर्मकांटा के पास एक सप्ताह पूर्व जनसेवा केंद्र संचालक प्रतिनिधि से लगभग आठ लाख रुपये की लूट हुई थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि लूट में शामिल शातिर अपराधी फोरलेन की ओर से कहीं जा रहा है। घेराबंदी देख बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दिया। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश की पहचान 50 हजार के इनामी रामचंद्र उर्फ मैकू यादव निवासी भरौली थाना जीयनपुर के रूप में हुई। मऊ पुलिस द्वारा इस पर इनाम घोषित था। गैंगेस्टर एक्ट में पुलिस को मैकू की तलाश थी।
पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश मैकू के कब्जे से लूट के सवा दो लाख रुपये, बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किया। मैकू शातिर अपराधी है।
टिप्पणियाँ