सहारनपुर। तीर्थ शक्ति स्थल माता शाकंभरी देवी स्थल पर अगली 20 जून को भव्य कार्यक्रम में 900 फुट लंबी चुनरी ओढ़ा कर माता का श्रृंगार किया जाएगा। इसी सप्ताह मंदिर परिसर में महापुराण भागवत कथा का भी आयोजन किया जा रहा है।
स्वामी कालेंद्र आनंद जी महाराज के नेतृत्व में माता के श्रद्धालुओं ने सूरत (गुजरात) से ऑर्डर देकर विशेष चुनरी बनवा कर मंगवाई है। चुनरी में मोती और सिल्वर धागे से नक्काशी भी की गई है। स्वामी ने बताया है सैकड़ों श्रद्धालुओं की भावनाएं इस चुनरी से जुड़ी हुई हैं। 19 जून को भक्त जनों की मौजूदगी में इसे खोला जाएगा और 20 जून को माता को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत माता चौक से एक चुनरी यात्रा निकाली जाएगी। भक्तजन इसे सम्मानपूर्वक मंदिर तक एक शोभा यात्रा में लेकर जाएंगे।
टिप्पणियाँ