महाराष्ट्र के धुले जिले में टीपू सुल्तान की अवैध स्मारक पर प्रशासन का बुलडोजर चल गया है। इस अवैध स्मारक का निर्माण AIMIM के विधायक फारूक अनवर शाह ने धुले के चौक में करवाया था, जिसकी शिकायत स्थानीय हिंदू संगठन और BJP युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने की थी, जिसके बाद स्मारक को हटवा दिया गया है।
जानकारी के अनुसार धुले में सड़क के बीच में AIMIM के विधायक फारूक अनवर शाह ने टीपू सुल्तान का स्मारक बनवाया था, जिसका भारतीय जनता युवा मोर्चा और हिंदू संगठनों ने विरोध किया था। इस स्मारक को हटाने की मांग को लेकर राज्य के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा गया था। साथ ही एसपी और नगर निगम धुले के आयुक्त को भी शिकायत पत्र सौंपा था, शिकायत मिलने के बाद अधिकारियों ने स्मारक को हटाने का निर्देश दिया। फिलहाल स्मारक को हटा दिया गया है।
बताया जा रहा है कि नगर निगम ने डी मार्ट से बायपास हाइवे तक 100 फीट की सड़क बनवाई है। यहां काफी ट्रैफिक रहता है। इसी पर सड़क के बीचों बीच टीपू सुल्तान का स्मारक बनवा दिया गया था, जिससे लोगों को और परेशानी होती थी। ऐसे में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने स्मारक को हटाने और विधायक फारूक शाह के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी।
टिप्पणियाँ