गौचर (चमोली)। अभी उत्तराखंड में पुरोला लव जिहाद का मामला ठंडा भी नही पड़ा था कि ऐसी ही एक और घटना सामने आई। इसके बाद लोगों का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा।
जानकारी के मुताबिक रुद्रप्रयाग जिले के एक गांव की नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर गौचर बुलाने के मामले में फरार चल रहे मुख्य अभियुक्त गुलजार को पुलिस नें रानौ सारी मोटर मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। लड़की के पिता की तहरीर पर पुलिस नें मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों को पॉक्सो कोर्ट गोपेश्वर में पेश किया, जिसे कोर्ट से जेल भेज दिया गया।
गौचर में आज सुबह आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज हिंदूवादी संगठनों नें यहां मुख्य बाजार में प्रदर्शन किया और रामलीला मैदान के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर लव जिहाद का पुतला भी जलाया। पुलिस के मुताबिक बीते मंगलवार को मुस्लिम समुदाय के दो युवकों नें रुद्रप्रयाग जिले की एक हिंदू नाबालिग लड़की को होटल में ठहरने के लिए गौचर बुलाया था। होटल में कमरे की बातचीत करते समय मामला संदिग्ध लगने पर कुछ स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और एक अभियुक्त असलम (18 वर्ष) पुत्र समयदीन निवासी धरमपुरा सरधना मेरठ को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि इसी नाम पते का निवासी मुख्य अभियुक्त गुलजार और नाबालिग लड़की दोनों बाइक से फरार हो गए थे।
इस घटना के बाद हिंदूवादी संगठनों नें मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार करनें की मांग को लेकर प्रदर्शन किया । इस दौरान पुलिस लोकेशन तलाशते हुए रुद्रप्रयाग सहित अन्य ठिकानों पर गुलजार को पकड़ने के लिए टीम दबिश देती रही। नाबालिग लड़की मंगलवार दोपहर को अपने गांव पंहुच गयी थी।
पुलिस की सूचना पर बुधवार सुबह लड़की को लेकर उसके पिता गौचर पुलिस चौकी पहुंचे और लड़की को बहला-फुसलाकर गौचर बुलाने के आरोप में अभियुक्तों के विरुद्ध तहरीर दी। हिंदूवादी संगठनों ने बुद्धवार सुबह तक मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी न होने से बाजार में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल नें विशेष पुलिस दल गठित कर जगह जगह सर्च अभियान चलाया । पुलिस सीओ अमित कुमार सैनी स्वयं गौचर पुलिस चौकी में तैनात रहकर मामले पर नजर बनाए रखी। इस दौरान अभियुक्त की लोकेशन रानौ सारी मोटर मार्ग पर मिलने से चौकी प्रभारी मानवेंद्र गुसांई और उनकी टीम ने दोपहर करीब दो बजे उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया । दोपहर बाद लड़की का मेडिकल परीक्षण किया गया और दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।
इस घटना को लेकर क्षेत्र में एक बार फिर बाहरी लोगों के खिलाफ स्थानीय लोगों में रोष देखा गया और खासतौर पर गैर हिंदू लोगों के सत्यापन की मांग को लेकर सनातन संगठनों ने अपनी आवाज बुलन्द की।
टिप्पणियाँ