चंडीगढ़। ऑपरेशन ब्लू स्टार की 39वीं बरसी पर स्वर्ण मंदिर परिसर में खालिस्तानी नारे लगे। अलगाववादी जरनैल सिंह भिंडरावाले के पोस्टर भी दिखाए गए। पिछले दो दिनों से हरमंदिर साहिब के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। इसके साथ ही मंगलवार सुबह से ही सिख संगत का जमावड़ा शुरू हो गया। किसी के हाथ में ऑपरेशन ब्लू स्टार की तस्वीर थी तो किसी के हाथ में खालिस्तान की मांग वाले पोस्टर थे।
श्री अकाल तख्त साहिब में अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने पंथ के नाम संदेश दिया। हरमंदिर साहिब के बाहर पुलिस, कमांडो और अर्धसैनिक बल तैनात रहे। आपरेशन ब्लू स्टार का विरोध करने वालों की वीडियो रिकॉर्डिंग किए जाने की बात भी सामने आई है। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने 18 जुलाई 2006 के प्रस्ताव की प्रति शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को पहले ही भेज दी थी, जिसमें पांच सिंह साहिबान द्वारा लिए गए फैसलों का विवरण है कि हरमंदिर साहिब में कोई भी व्यक्ति जिंदाबाद एवं मुर्दाबाद के नारे नहीं लगाएगा।
टिप्पणियाँ