नई दिल्ली। दिल्ली के शाहाबाद डेयरी क्षेत्र में साक्षी की जघन्य हत्या से कलेजा कांप उठेगा। साहिल सरफराज ने चाकू से इतने वार किए कि उसका शरीर भी खिंचा चला गया। पत्थर से सिर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आरोपी को त्वरित फांसी देने की मांग की है। न्याय की मांग के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय परिसर में सोमवार को कैंडल मार्च निकाला। मंगलवार को जेएनयू में जस्टिस मार्च होगा। मार्च शाम साढ़े पांच बजे गंगा ढाबा से साबरमती ढाबा तक निकलेगा।
एबीवीपी ने मांग की है कि इस मामले में जल्द से जल्द फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई हो और आरोपी को फांसी की सजा दी जाए। ऐसे बर्बर उन्मादियों के लिए एक कड़ा सबक बन सके, साथ ही आगे ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस घटना के विरोध में आज दिल्ली विश्वविद्यालय की आर्ट्स फैकल्टी में कैंडल मार्च निकाला तथा इस निर्मम घटना का छात्रों ने विरोध करते हुए मृतका व उसके परिवार को शीघ्र न्याय देने की मांग की।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दिल्ली के प्रदेश मंत्री हर्ष अत्री ने कहा कि शाहाबाद की घटना अत्यंत दुर्भावनापूर्ण तथा निंदनीय है। ऐसे अपराध समाज को शर्मसार करने वाले हैं। शाहाबाद की घटना के आरोपी को शीघ्र फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा फांसी की सजा मिले। पूरा छात्र समुदाय इस तरह की जघन्यता के विरोध में है। ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो, इस दिशा में सरकार कड़े और प्रभावी कदम उठाए।
टिप्पणियाँ