जबलपुर। मध्य प्रदेश में आतंकी संगठन संगठन हिज्ब-उत- तहरीर (HUT) से जुड़े 16 संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी फिर रिमांड और फिर पूरे मामले को राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपे जाने के बाद अब जबलपुर में बड़ी कार्रवाई हुई है।
भारी पुलिस बल के साथ एनआईए की टीम शुक्रवार रात मकसूद कबाड़ी और आहद उल्ला अंसारी के घर पहुंची और जरूरी जांच में जुट गई है। ये दोनों ही हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के साथी हैं। पुलिस ने बड़ी ओमती क्षेत्र को सील कर दिया है। करीब एक किलोमीटर तक पुलिस की घेराबंदी है। किसी को भी अंदर और बाहर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है।
जबलपुर के कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है। पुलिस ने पूरा इलाका छावनी में तब्दील कर दिया है। फिलहाल पुलिस और एनआईए टीम की ओर से कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं ।
उल्लेखनीय है कि जबलपुर के मुस्लिम इलाकों से प्रतिबंधित स्टूडेंट इस्लामिक मूवेमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कई बार पकड़े जा चुके हैं। वहीं आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन से संबंध रखनेवालों को भी एनआईए एवं प्रदेश की एटीएस ने पूर्व में गिरफ्तार किया है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ