उत्तराखंड में नैनीताल जिले के रामनगर में तीन तलाक का मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों पर मारपीट करने और शौहर पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोप के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस उपाधीक्षक बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया है कि पीड़िता ने अपने पति समीर, भाभी शमा परवानी और ननंद सगीना पर मारपीट करने, तीन तलाक कहकर घर से निकालने का आरोप लगाया है। जिसके आधार पर कोतवाली रामनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए मुकदमा कायम कर दिया है।
रामनगर कोतवाल अरुण सैनी इस मामले की जांच कर रहे हैं। फिलहाल आरोपी घर से फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में रिश्तेदारों के यहां दबिश दे रही है। रामनगर में तीन तलाक के पहले भी कई मामले दर्ज किए जा चुके हैं।
बता दें कि इससे पहले हरिद्वार में भी तीन तलाक का मामला सामने आया था, जहां पति ने पत्नी को दहेज की मांग पूरी न होने और बेटी को जन्म देने से नाराज तीन तलाक दे दिया था। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
टिप्पणियाँ