मौसम खुलने के बाद केदारनगरी में रौनक बढ़ने लगी है। पैदल मार्ग पर श्रद्धालु ही श्रद्धालु दिखाई दे रहे हैं। बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि पंजीकरण तीर्थ यात्री टोकन के अनुसार शुक्रवार को 10372 पुरुष, 6364 महिला और 268 बच्चे यानी कुल 17004 तीर्थ यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए हैं।
अजेंद्र अजय ने बताया कि मौसम के साफ होने से यात्रियों की संख्या में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक कपाट खुलने के बाद 254234 श्रद्धालु बाबा के दर पर अपनी हाजिरी दे चुके हैं।
दो दिन पहले उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने भी केदारनाथ धाम का दौरा करके यहां की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और पुलिसकर्मियों से यात्रियों को विनम्रता और मदद भाव से सेवा करने का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि व्यवस्था वर्दी के खौफ से बनती है, अनुशासन से बनती है और विनम्रता से भी बनती है। यात्री यहां देव भूमि से पुलिस और राज्य की छवि लेकर हो वापस जाएंगे।
टिप्पणियाँ