बरेली। रुहेलखंड में बार-बार माहौल गरमाने की कोशिश कर रहे आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने फिर जहर उगला है। कट्टरपंथी मौलाना ने मुसलमानों से अतीक-अशरफ की हत्या का बदला लेने को कहा है। अपराधी सपा नेता आजम खां की पैरोकारी करते हुए भी उन्होंने मुस्लिम भीड़ को प्रतिशोध लेने के लिए उकसाया है। चुनावी सभा में दिया गया मौलाना के नफरती भाषण का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह भगवान राम और बजरगंज बली को लेकर भी ऊलजलूल बोलते रिकार्ड हुए हैं और बजरगंज दल के नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की हैं।
बरेली में मौलाना तौकीर रजा खां बरेली इत्तहादे मिल्लत कौंसिल नाम से राजनैतिक पार्टी चलाते हैं। शुरू से विवादित छवि के रहे मौलाना तौकीर रजा खां करीब एक दशक पहले बरेली में दंगे के दौरान माहौल बिगाड़ने के मामले में गिरफ्तार भी किए गए थे मगर उस समय की बसपा की सरकार ने बाद में उनके आगे घुटने टेक गई और बगैर जमानत के ही मौलाना की जेल से रिहाई करा दी थी। उसके बाद से मौलाना लगातार समाज को बांटने में लगे दिखाई देते हैं और आरएसएस, भाजपा, विश्व हिंदू परिषद, बजरगंज दल के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं।
नगर निकाय चुनाव में मौलाना तौकीर ने पार्टी आईएमसी से बरेली जिले में फरीदपुर नगर पालिका से इकलौता चेयरमैन प्रत्याशी उतारा है और चुनाव प्रचार की आड़ में मुस्लिम भीड़ को कानून हाथ में लेने के लिए उकसाते रिकार्ड हुए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए भाषण में मौलाना ने कहा कि मुसलमानों को माफिया अतीक-अशरफ की हत्या का बदला लेना है। नफरती भाषण मामले में दोषी साबित हो चुके सपा महासचिव आजम खां की पैरोकारी करते हुए भी उन्होंने मुसलमानों से बदला लेने की बात कही है। कर्नाटक मामले में उन्होंने भगवान राम और बजरगंवली को लेकर भी खराब बातें करते हुए बजरगंज दल के खिलाफ आपत्तिजन बातें कही हैं।
इसी तरह की भड़काऊ बयानबाजी को लेकर कुछ समय पहले मौलाना तौकीर के खिलाफ मुरादाबाद में गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ था। उसके बाद वह बरेली में धारा 144 लागू होने के बाद भी मुसलमानों की भीड़ जुटाकर माहौल खराब करने की कोशिश में थे, पुलिस ने उनका प्रदर्शन नहीं होने दिया था। अब नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में बरेली मंडल में कल 11 मई को मतदान होना है, तो प्रचार के बहाने मौलाना तौकीर रजा खां ने नफरती बयान देकर फिर माहौल गरमाने की कोशिश कर डाली है।
टिप्पणियाँ