जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से सुरक्षाबलों ने रविवार को आतंकियों के एक मददगार को गिरफ्तार किया है। सुरक्षाबलों ने उसके कब्जे से 5 किलो की एक आईईडी भी बरामद की है।
कश्मीर पुलिस ने एक ट्वीट में कहा कि गिरफ्तार ओवर ग्राउंड वर्कर पुलवामा जिले के अरिगाम का रहने वाला इश्फाक अहमद वानी है। पुलवामा पुलिस ने सेना के साथ मिलकर इलाके में तलाशी अभियान के दौरान उसे गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से सुरक्षाबलों ने लगभग 5-6 किलोग्राम की एक आईईडी बरामद की है। पुलिस ने वर्कर को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि शनिवार को बारामूला जिले के करहामा कुंजर इलाके में सुबह सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया था। करहामा कुंजर इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर जवान पहुंचे थे, जहां मुठभेड़ हो गई थी। उससे पहले बारामूला और कुपवाड़ा जिले में दो-दो आतंकवादी मारे गए थे। गौरतलब है कि शुक्रवार को भी राजौरी जिले में मुठभेड़ हुई थी, जहां केसरी क्षेत्र के जंगली इलाके कंडी में आतंकियों से लड़ते हुए हमारे पांच जवान बलिदान हो गए थे। वहीं, कुछ घायल भी हुए थे।
टिप्पणियाँ