भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की ओर से पंजाब सरकार में मंत्री लालचंद कटारुचक को एक वंचित युवक के यौन शोषण के आरोप में भेजे नोटिस का मुद्दा उठाते हुए उनके इस्तीफे की मांग की।
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद जय हिंद ने पत्रकार वार्ता में कहा कि अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय आयोग ने अनुसूचित जाति समुदाय के युवा का यौन शोषण करने के लिए राज्य में मंत्री पद पर तैनात लाल चंद कटारूचक के खिलाफ पंजाब सरकार और डीजीपी को नोटिस जारी किया है। पीड़ित ने कैमरे के सामने आकर कहा कि नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसके साथ यौन दुराचार किया गया।
उन्होंने कहा कि भाजपा लाल चंद कटारुचक को तत्काल मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग करती है। वहीं हम जानना चाहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट के नोटिस के बावजूद केजरीवाल और मान इस मंत्री को क्यों बचा रहे हैं? इसके अलावा भाजपा नेता ने कहा कि हम स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं, न कि जोड़-तोड़ वाली जांच की। हम पीड़ित की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और उसकी सुरक्षा की मांग करते हैं।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ