उत्तराखंड में चार मई तक मौसम खराब रहने वाला है। ऐसे में अगर आप चारधाम यात्रा या फिर किसी अन्य स्थान पर घूमने जाने वाले हैं तो मौसम का पूर्वानुमान देखकर ही यात्रा करें। बदरीनाथ-केदारनाथ में अगले दो दिन हिमपात हो सकता है। यात्रा मार्ग में ओला वृष्टि और तेज हवाएं चल सकती हैं और भूस्खलन आपदा आ सकती है। पुलिस प्रशासन और मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि चारधाम यात्रा के दौरान सावधानी बरतें, तेज बारिश होने की दशा में जहां हैं, वहीं रुकें और जानकारी लेते हुए ही आगे बढ़ें।
डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि मौसम अत्यधिक खराब रहने वाला है। उन्होंने सलाह दी है कि जो जहां हैं, वहां से आगे के हालात देखकर ही यात्रा करें। ऋषिकेश, श्रीनगर, सोन प्रयाग में यात्रियों को रोक-रोककर हिदायत दी जा रही है। खासतौर पर केदारनाथ पैदल मार्ग के लिए पुलिस प्रशासन ने सलाह दी है कि यात्रा का जोखिम न उठाएं।
पिछले चार दिनों से भी मौसम खराब है। केदारनाथ में पांच फुट तक बर्फ जमी हुई है और लगातार हल्का हिमपात हो रहा है। इसके बावजूद श्रद्धालु बराबर भोले के दर्शनों के लिए आ रहे हैं। बदरीनाथ में भी रुक-रुककर हिमपात हो रहा है, लेकिन श्री बद्री विशाल के दर्शनों के लिए एक किमी लंबी कतार लगी हुई है, जो कम होने का नाम नहीं ले रही है।
गंगोत्री, यमुनोत्री के भी यही हालात हैं। जहां श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। बहरहाल अगले दो दिन पूरे उत्तराखंड में मौसम विभाग ने हिमपात, तेज हवा, तेज बारिश, ओलावृष्टि का यलो अलर्ट जारी किया हुआ है। यात्रा में श्रद्धालुओं को टोल फ्री नंबर 112 भी जारी किया हुआ है, ताकि आपदा या आकस्मिक स्थिति में उन्हें तुरंत मदद मिल सके।
टिप्पणियाँ