जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा से सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक मददगार को गिरफ्तार किया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अमरगढ़ तेरथपोरा निवासी खुर्शीद अहमद भट को गनई मोहल्ला पजलपोरा मागम हंदवाड़ा में नियमित जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया। हंदवाड़ा पुलिस और सेना (15 आरआर) की संयुक्त टीम ने एक व्यक्ति को नियमित जांच के दौरान रोका। संदिग्ध दिखने वाले व्यक्ति ने सुरक्षा बलों से बचकर भागने का प्रयास किया लेकिन सतर्क जवानों ने उसे चतुराई से पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक हथगोला और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद किया गया।
प्रारंभिक जांच में पता चला कि वह जैश-ए-मोहम्मद के लिए काम कर रहा था। पुलिस ने कहा कि हंदवाड़ा पुलिस थाने में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
अनंतनाग में राष्ट्रीय राजमार्ग सुरक्षा पर हुई महत्वपूर्ण बैठक
वहीं कश्मीर जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने शनिवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक उच्चस्तरीय बैठक की। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग की सुरक्षा और वाहन-जनित इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेस (वीबीआईईडी) के उभरते खतरे पर विस्तृत चर्चा की गई।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार बैठक के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर आतंकियों के संभावित खतरों पर विस्तार से चर्चा की गई और इससे निपटने के विभिन्न उपायों पर भी मंथन किया गया। सुरक्षा बलों के काफिले के मूवमेंट के दौरान एसओपी पर भी चर्चा की गई और तदनुसार अपग्रेड किया गया। उन्होंने कहा कि सभी फील्ड अधिकारियों ने अपना आकलन दिया। एडीजीपी विजय कुमार ने सभी एसएसपी को आतंकवाद विरोधी अभियानों पर ध्यान केंद्रित करने तथा आतंकियों के मददगारों को पकड़कर आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने का निर्देश दिया।
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि बैठक में सेना के जीओसी विक्टर फोर्स मेजर जनरल प्रशांत श्रीवास्तव, आईजी सीआरपीएफ कश्मीर ऑप्स सेक्टर एमएस भाटिया, आईजी बीएसएफ अशोक यादव, संयुक्त निदेशक आईबी, दक्षिण कश्मीर में सेना के सेक्टर कमांडर, पुलिस के डीआईजी, सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, सीआईडी के कई प्रमुख अधिकारी शामिल हुए।
टिप्पणियाँ