बरेली। बरेली जेल में साजिश मामले मे फरार चल रहे अतीक गैंग के मास्टर माइंड अपराधी मोहम्मद समद उर्फ सद्दाम को पकड़ने के लिए पुलिस ने उस इनाम बढ़ाकर अब एक लाख कर दिया है। सद्दाम पिछले दिनों प्रयागराज में हुए गोलीकांड में मारे माफिया अतीक-अशरफ का साला है। सपा नेता लल्ला गद्दी सहित उसके कई साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस व एसआईटी को सद्दाम की अब सरगर्मी से तलाश है।
पुलिस के मुताबिक, प्रयागराज से माफिया के पैर उखड़ने के बाद सद्दाम ने बरेली में गैंग की जड़े जमाई थी। उसने बरेली के कुछ लोकल अपराधियों से सांठगांठ कर मुस्लिम बहुल खुशबू एन्क्लेव कालोनी में अपना ठिकाना बनाया लिया था। बरेली में समाजवादी पार्टी का नेता लल्ला गद्दी अतीक गैंग में शामिल हो गया था और सद्दाम के साथ मिलकर माफिया गैँग की गतिविधियों को आगे बढ़ाने में लगे थे। सद्दाम और सपा नेता लल्ला गद्दी ने बरेली जेल में बंद अशरफ से प्रयागराज कांड में शामिल शूटरों की बगैर रिकार्ड के मुलाकात का जेल स्टाफ से मिलकर इंतजाम कराया था। सद्दाम की मदद से अतीक का शूटर बेटा असद व उसके साथी प्रयागराज कांड से पहले बरेली जेल में अशरफ से मिले थे और उसके कुछ दिन बाद ही उमेश पाल एडवोकेट को गोलियों से भून दिया गया था।
प्रयागराज कांड के बाद पुलिस कार्रवाई में जुटी तो बरेली से सद्दाम अपना ठिकाना छोड़कर फरार हो गया। सपा नेता लल्ला गद्दी ने तो बाद में पुलिस के डर से आत्मसमर्पण कर दिया था मगर सद्दाम अभी तक नहीं पकड़ा गया है। बरेली में उसका साथ निभाने वाले कई लोकल अपराधी और जेल कर्मचारी पूर्व में ही गिरफ्तार किए जा चुके है। सद्दाम को पकड़ने के लिए बरेली पुलिस ने उस पर अभी तक 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। एडीजी जोन बरेली ने अब सद्दाम पर इनाम बढ़ाकर एक लाख कर दिया है। जिस तरह अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश में प्रयागराज पुलिस व एसटीएफ जुटी हुई है। वैसे ही बरेली पुलिस और एसआईटी सद्दाम की खोजबीन में लगी हैं।
टिप्पणियाँ