प्रयागराज जनपद के चकिया मोहल्ले में स्थित अतीक अहमद का कार्यालय कुछ वर्ष पहले ध्वस्त कर दिया गया था। आज अचानक पुलिस ने वहां फिर से तलाशी अभियान चलाया तो फर्श पर खून के धब्बे और एक चाकू मिला है। वर्तमान समय में पुलिस कार्यालय की गहन तलाशी ले रही है। यह खून का धब्बा किसका है और चाकू किस उद्देश्य से वहां पर लाया गया था। अभी इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं हो पाई है।
गत 21 मार्च को पुलिस ने अतीक के इस कार्यालय में जब तलाशी ली थी उस समय 80 लाख रुपये नगद और अतीक अहमद के कुछ बैनर पोस्टर बरामद हुए थे। अतीक अहमद का कार्यालय ऊपर से ध्वस्त कर दिए जाने के बाद अंदर से कुछ कमरे रहने योग्य बचे रह गए थे। उन कमरों का इस्तेमाल किया जा रहा था। मगर पुलिस को दूर-दूर तक इसका अंदेशा नहीं था।
प्रयागराज जनपद के खुल्दाबाद थाना अंतर्गत चकिया मोहल्ले में अतीक अहमद का कार्यालय है। वर्ष 1989 के पहले यह अतीक अहमद का घर हुआ करता था। विधायक बन जाने के बाद अतीक अहमद ने अपना घर कसारी-मसरी में बनवा लिया था और चकिया में जहां पुराना घर था वहां पर कार्यालय बनवा दिया था। 2 जून गेस्ट हाउस कांड के बाद जब भी बसपा सत्ता में आई। अतीक अहमद के इस कार्यालय पर बुलडोजर चलाया गया। जैसे ही सपा की सरकार आती थी, अतीक अहमद के इस कार्यालय का फिर से निर्माण करा लिया जाता था। वर्ष 2008 में भी बसपा के शासनकाल में अतीक के कार्यालय पर बुलडोजर चलाया गया था। इस कार्यालय के ढहाये जाने के बाद किसी को जरा भी शक नहीं था कि वहां से गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। गत 21 मार्च के सर्च ऑपरेशन में पिस्टल भी बरामद हुई थी।
टिप्पणियाँ