उत्तराखंड में सड़कों पर ईद की नामज पढ़ी गई और पुलिस-प्रशासन व्यवस्था में जुटा रहा, जबकि यूपी के छपरौली में सड़क पर नमाज पढ़ने पर स्थानीय विधायक सहित कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
बागपत के छपरौली कस्बे में मुख्य मार्ग पर टेंट लगाकर ईद की नमाज पढ़वाने पर डीएम और एसपी ने स्थानीय प्रशासन की कड़ी फटकार लगाई है। जब नमाज पढ़ी जा रही थी तो एकाएक लखनऊ से मिले संदेश के बाद डीएम राजकमल यादव और एसपी अर्पित विजय वर्गीस तुरंत वहां पहुंचे और उन्होंने सीओ पुलिस और एसडीएम की क्लास लेते हुए सार्वजनिक रूप से फटकार लगाई। डीएम के निर्देश के बाद नमाज पढ़वाने का आयोजन करने वाले छपरौली के विधायक सहित आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
उत्तराखंड में भी सड़कों पर नमाज
देहरादून के टीपी नगर के पास हाईवे का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें देखा जा सकता है कि सड़क को बाधित कर ईद की नमाज पढ़ाई जा रही है। इस वीडियो में पुलिसकर्मी खुद ही व्यवस्था करते दिखाई दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि हाईवे पर मार्ग बाधित करने के बारे में सुप्रीम कोर्ट का ये निर्देश है कि किसी भी सूरत में सड़क को बाधित नहीं लिया जा सकता है।
टिप्पणियाँ