उत्तराखंड के देहरादून में एक गौतम इंटरनेशनल स्कूल है, जिसे कुछ समय पहले श्री चैतन्य एकेडमी हैदराबाद ने खरीद लिया है। इसकी प्रिंसिपल अजहर सुल्ताना ने स्कूल में ही इस्लामिक एजेंडा लागू करना शुरू कर दिया। पहले प्रिंसिपल ने स्कूल परिसर से 200 मीटर की दूरी तक बच्चों को होली खेलने, रंग डालने, गुलाल लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया था। अब ईद, रमजान अलविदा के दिन इस्लामिक एजेंडा चलाने का साहस कर बैठीं।
प्रिंसिपल ने ईद के दिन के पूर्व संध्या जिस दिन अलविदा की नमाज थी, सभी बच्चों को सफेद कपड़े, गोल टोपी जैसा ड्रेस कोड निर्धारित कर स्कूल आने के लिए फरमान जारी कर दिया। जब अभिभावकों को इस बारे में जानकारी मिली तो प्रशासन में शिकायत दर्ज की गई, हैदराबाद तक शोर पहुंचा।
स्कूल प्रबंधकों ने प्रशासन के साथ बैठक की और फोन पर आश्वस्त किया कि वे इस मामले को गंभीरता से देखेंगे। दोपहर तक स्कूल प्रबंधन ने प्रिंसिपल को बर्खास्त कर स्कूल से निकाल दिया और उप प्रधानाचार्य को दायित्व दे दिया। बता दें कि देहरादून में स्कूल में इस्लामिक एजेंडे लागू करने की ये कोई नई घटना नहीं है, विकास नगर क्षेत्र में ब्राइट स्कूल के खिलाफ भी इस तरफ की शिकायतें प्रशासन में दर्ज हैं।
टिप्पणियाँ