बिहार की राजधानी पटना में रमजान के आखिरी जुमे के दिन अलविदा की नमाज के बाद उत्तर प्रदेश के प्रयागराज निवासी बाहुबली व गैंगस्टर अतीक अहमद के पक्ष में जमकर नारेबाजी हुई। इन लोगोंं ने भाजपा के खिलाफ भी नारेबाजी की।
शुक्रवार को पटना रेलवे स्टेशन के पास जामा मस्जिद में अलविदा की नमाज के बाद एक समूह ने सड़क पर आ गया और काफी देर तक भाजपा सरकारों के खिलाफ नारेबाजी की। नारेबाजी का नेतृत्व कर रहे व्यक्ति ने अपना नाम रईस गजनवी बताया। उसने उत्तर प्रदेश सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया कि अतीक को मरवाने में मीडिया, सरकार और पुलिस सबका हाथ है। जुमे की नमाज को देखते हुए मस्जिद और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था, लेकिन पुलिस ने नारेबाजी करने वालों से दूरी बनाये रखी।
शाइस्ता की तलाश में जुटी यूपी पुलिस, करीबियों के 800 मोबाइल फोन बंद
उधर 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन की तलाश में यूपी पुलिस ने प्रयागराज में छापामारी तेज कर दी है। दो दिन उसकी कौशाम्बी जनपद में तलाश की गई। ड्रोन की भी मदद ली गई, लेकिन वह नहीं मिली। वहीं माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद सर्विलांस में लगे लगभग तीन हजार मोबाइल फोन में से 800 बंद हो गए हैं। इनका डेटा खंगाला जा रहा है।
पुलिस ने अतीक अहमद और अशरफ के के करीबियों की जानकारी जुटाने के लिए लगभग 3000 मोबाइल फोन सर्विलांस में लगाए थे। पुलिस का कहना है कि अतीक व अशरफ की हत्या के बाद लगभग 800 मोबाइल फोन अचानक बंद कर दिए गए।
टिप्पणियाँ