देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 11,692 नए मरीज सामने आए हैं। जबकि इस अवधि में कोरोना वायरस से संक्रमित 19 मरिजों की मौत हो गई। वहीं 10,780 मरीज स्वस्थ हुए। अबतक कोरोना वायरस से संक्रमित 4,42,72,256 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और रिकवरी रेट 98.67 प्रतिशत है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़े के अनुसार फिलहाल देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 66,170 हो गई है। जबकि दैनिक संक्रमण दर 5.09 प्रतिशत है। टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 3,647 खुराक दी गई है। वहीं, देश में अबतक कोरोना से बचाव के टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 2,29,739 लोगों की जांच की गई। जबकि अबतक कुल 92.50 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है।
दिल्ली में कोरोना
दिल्ली में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। गुरुवार को 1603 नए मरीज मिले हैं। वहीं, तीन लोगों की मृत्यु हो गई। जबकि संक्रमण दर 26.75 प्रतिशत रही। बता दें कि दिल्ली में अब तक कोरोना से 26,581 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके पहले बुधवार को भी दिल्ली में कोरोना के 1,757 मामले सामने आये थे।
महाराष्ट्र में कोरोना
महाराष्ट्र में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। गुरुवार को आई रिपोर्ट के अनुसार वहां पिछले 24 घंटे में कोविड के 1113 नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि कोरोना से संक्रमित 3 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में अभी कोरोना वायरस के 6129 केस सक्रिय हैं
राजस्थान में कोरोना
राजस्थान में गुरुवार को कोरोना के 669 नए मामले सामने आए हैं। वहीं झालावाड़ में एक संक्रमित की मौत हो गई। जयपुर में कोरोना के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार जयपुर जिले में गुरुवार को 108 नए मामले मिले हैं। इसके अलावा उदयपुर में 45, सिरोही में 8, सीकर में 44, सवाई माधोपुर में 7, राजसमंद में 4, प्रतापगढ़ में 15, पाली में 16, नागौर में 59, जोधपुर में 25, झुंझुनूं में चार, झालावाड़ में 17, जैसलमेर में चार, श्रीगंगानगर में 17, डूंगरपुर में सात, दौसा में सात, चित्तौड़गढ़ में 53, बूंदी में पांच, बीकानेर में 51, भीलवाड़ा में 10, भरतपुर में 92, बांसवाड़ा में 12, अलवर में 34 और अजमेर में 25 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3523 हो गई है।
उत्तराखंड में कोरोना
उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में गुरुवार को कोरोना के 141 नए संक्रमित मिले हैं। जिसके बाद राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 300 से अधिक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक राज्य के 12 जिलों में 141 कोरोना के मामले सामने आये हैं। देहरादून में सबसे अधिक 64, नैनीताल 21, पौड़ी 10, पिथौरागढ़ 2, उधमसिंह नगर 12, टिहरी 1, हरिद्वार 9, चंपावत 7, चमोली 2, बागेश्वर 6, अल्मोड़ा 7 संक्रमित मरीज मिले हैं।
टिप्पणियाँ