नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहले मुफ्त की रेवड़ियां बांटते हैं और जब इसमें असफल होते नजर आते हैं तो ठीकरा केंद्र पर फोड़ देते हैं। दिल्ली में बिजली सब्सिडी को लेकर उन्होंने केंद्र सरकार और उपराज्यपाल पर आरोप लगाया है। उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रियों के बयान को झूठा और लोगों को गुमराह करने वाला बताया है। उपराज्यपाल ने यह भी कहा कि केजरीवाल और उनके मंत्री ऐसा दस्तावेज पेश करें जो उनके आरोपों को सही साबित करता हो।
उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस संबंध में पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने उनके आरोपों पर आपत्ति जताई है। एलजी ने कहा है कि मुख्यमंत्री और उनके मंत्री बिजली सब्सिडी पर लोगों को गुमराह करने वाला और झूठा बयान दे रहे हैं। ऊर्जा मंत्री आतिशी कह रही हैं कि उपराज्यपाल बिजली सब्सिडी खत्म कर रहे हैं और प्रधानमंत्री कार्यालय के दबाव में सब्सिडी में बाधा डालने की कोशिश की जा रही है। इस तरह का झूठ उन्होंने 14 अप्रैल को भी बोला था। उन्होंने कहा था कि उपराज्यपाल फाइल नहीं पास कर रहे हैं, जबकि वह फाइल उपराज्पाल के पास 11 अप्रैल को भेजी गई थी और उन्होंने इस पर मंजूरी देकर वापस भेज दिया था। उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने यह भी कहा कि वह बिजली सब्सिडी के पक्ष में रहे हैं।
उपराज्यपाल ने अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में कहा है कि वे अपने आरोपों के संबंध में दस्तावेज पेश करें, अन्यथा यह माना जाएगा कि गंदी राजनीति के लिए ऐसे बयान दिए जा रहे हैं। इस पर कानूनी रास्ता भी अपनाया जा सकता है।
टिप्पणियाँ