केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कल (रविवार) को कथित आबकारी नीति घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल से करीब 9 घंटे तक पूछताछ की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। अधिकारियों ने कहा कि केजरीवाल अपनी सरकारी काली रंग की एसयूवी से सुबह करीब 11 बजे सीबीआई मुख्यालय पहुंचे। इससे पहले केजरीवाल ने महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पहुंच कर उन्हें नमन किया था।
सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल से रात करीब 8:15 बजे तक करीब 9 घंटे पूछताछ की, उसके बाद केजरीवाल सीबीआई मुख्यालय से अपने आवास के लिए निकल गए। अरविंद केजरीवाल ने अपने घर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उनसे 56 सवाल पूछे गए और उन्होंने सभी के जवाब दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘आप एक कट्टर ईमानदार पार्टी है। हमने कुछ भी गलत नहीं किया। उन्होंने मुझसे 56 सवाल पूछे। पूरा मामला फर्जी है। उनके पास हमारे खिलाफ कुछ भी नहीं है। कोई सबूत नहीं है। पूरा मामला गंदी राजनीति का है।’ फिलहाल केजरीवाल को दूसरे दौर की पूछताछ के लिए कोई तारीख नहीं दी गई है।
जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम ने अरविंद केजरीवाल का बयान दर्ज किया है। इस मामले में सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल कर दी है और अब वे सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में हैं। बता दें कि इस मामले में सीबीआई दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
टिप्पणियाँ