43 साल से अपराध जगत में दबदबा बनाए रखने वाले अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की आज प्रयागराज जनपद में गोली मारकर हत्या कर दी गई। अतीक अहमद और अशरफ को पुलिस रिमांड पर लिया गया था। घटना के कुछ देर पहले ही अतीक और अशरफ को प्रयागराज के धूमनगंज में असलहा बरामदगी के लिए ले जाया गया था। वहां से वापस लाकर मेडिकल के लिए पुलिस काल्विन अस्पताल ले आई थी। अस्पताल के बाहर जैसे ही मीडिया से अतीक अहमद ने बात करना शुरू ही किया। अतीक अहमद ने कुछ कहा, इसके तुरंत बाद अशरफ ने कहा कि “मेन बात ये है कि गुड्डू मुस्लिम …” इसके तुरंत बाद लगभग सटाकर पिस्टल से अतीक अहमद के सर पर गोली मारी गई। जब तक अशरफ कुछ समझ पाता तब तक दूसरी गोली अशरफ को लगी। इसके बाद गोलियों की तड़तड़ाहट की कुछ और आवाज सुनाई पड़ी। अगल-बगल खड़े पुलिस वाले जब तक संभाल पाते तब तक अतीक और अशरफ जमीन पर गिर चुके थे।
VIDEO : माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या का लाइव वीडियो आया सामने
पुलिस ने अरुण मौर्य, नवीन और सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से तीन पिस्टल बरामद हुई है। ये तीनों एक कैमरा और एक टीवी चैनल की माइक आईडी लिए हुए थे।
लोगों को देखकर ऐसा लग रहा था कि तीनों टीवी चैनल के पत्रकार हैं। अतीक और अशरफ जैसे ही मीडिया से बात करने के लिए मुखातिब हुए। हमलावर काफी करीब पहुंच चुके थे। मौका मिलते ही अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
अभी यह नहीं कहा जा सकता कि हमलावर तीन ही थे या इनके अलावा कुछ और लोग भी थे। पुलिस तीनों हमलावरों को पकड़कर किसी गोपनीय स्थान पर ले गई है। अतीक और अशरफ सस्ट्रेचर पर लेटा कर इमरजेंसी में ले जाया गया। जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। पंचनामा भरा जा रहा है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई आगे शुरू कराई जाएगी। किसी पुलिस अधिकारी से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल है। प्रयागराज के चौक और ज़ीरो रॉड मोहल्ले में काफी भीड़ एकत्र है। उत्तर प्रदेश में हाई एलर्ट किया गया है। मुख्यमंत्री आवास पर देर रात विशेष पुलिस महानिदेशक-क़ानून एवं व्यवस्था-प्रशांत कुमार एवं पुलिस महानिदेशक आरके विश्वकर्मा को बुलाया गया है।
मुख्यमंत्री आवास में आपातकालीन बैठक
मुख्यमंत्री आवास पर इस संबंध में आपात बैठक की गई जिसमे मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव गृह एवं डीजीपी को विशेष विमान से प्रयागराज जाने के निर्देश दिए। प्रयागराज में इंटरनेट सेवा बंद करने का निर्देश। वहीं 75 जिलों के डीएम और एसपी को भी अलर्ट पर रखा है।
उल्लेखनीय है कि गत 13 अप्रैल को जब अतीक अहमद और अशरफ जनपद न्यायालय प्रयागराज में पेश किए गए थे। उस समय पुलिस ने न्यायालय से दोनों के पुलिस रिमांड की दरख्वास्त की थी। न्यायालय ने दोनों का पुलिस रिमांड स्वीकृत किया था। जैसे ही दोनों भाई अशरफ और अतीक न्यायालय परिसर से बाहर निकले तभी सूचना आई कि झांसी जनपद के पारीछा के पास शूटर गुलाम और अतीक का बेटा असद पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद से गुलाम और असद फरार थे। इन दोनों के सर पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
उल्लेखनीय है कि गत 24 फरवरी की शाम उमेश पाल जनपद न्यायालय से गवाही देकर लौटे थे। जैसे ही अपने घर के सामने उतरे। चारों तरफ से घेर कर गोली और बम से हमला किया गया। उमेश पाल की मृत्यु हो गई। हत्याकांड के बाद सीसीटीवी फुटेज में गुड्डू मुस्लिम, गुलाम, अरबाज, विजय उर्फ उस्मान चौधरी और असद की पहचान की गई थी।
टिप्पणियाँ