विश्व हिंदू परिषद और हिंदू संगठनों के आज राज्यव्यापी बंद के आह्वान के मद्देनजर सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त किया गया है। भाजपा और बस्तर के व्यापारी संगठन ने बंद का समर्थन किया है। यह बंद पिछले दिनों राज्य के बेमेतरा जिले में दो समुदायों के बीच हुई झड़प के दौरान एक किशोर की हत्या के विरोध में किया गया है। राज्य के अधिकांश स्थानों में बंद का सुबह से असर दिख रहा है।
रायपुर में दुकानें बंद हैं। सड़कों पर सन्नाटा है। सिर्फ पुलिस की गाड़ियां दौड़ रही हैं। यह हिंसा बेमेतरा जिले के साजा थाना क्षेत्र के बीरनपुर गांव में हुई थी। विश्व हिंदू परिषद ने बंद के दौरान चक्का जाम करने की भी घोषणा की है। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा का कहना है कि यह हिंसा विशेष वर्ग ने कन्वर्जन का विरोध करने पर की है। छत्तीसगढ़ भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा है कि पार्टी बंद में पूरी तरह विहिप के साथ है। वहीं बस्तर चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने भी बंद का समर्थन किया है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में साजा थाना क्षेत्र स्थित बिरामपुर गांव में दो समुदायों के बीच हुए हिंसक झड़प में एक युवक की मौत हो गई। लव जिहाद के मामले की वजह से गांव में पहले से तनाव था। बताया जा रहा है कि दो बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद दो समुदाय के लोग आपस में भीड़ गए। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक विशेष समुदाय के लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना में एक की मौत हो गई है। वहीं, चार अन्य घायल हैं।घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची तो आरोपियों ने उन पर भी पथराव कर दिया। जिसमे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।
टिप्पणियाँ