नववर्ष (विक्रम संवत् 2080) का स्वागत करने के लिए 22 मार्च की प्रात: दिल्ली के यमुना तट पर एक कार्यक्रम
भारतीय नववर्ष (विक्रम संवत् 2080) का स्वागत करने के लिए 22 मार्च की प्रात: दिल्ली के यमुना तट पर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। संस्कार भारती, दिल्ली प्रांत द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में लोगों ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर नववर्ष का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि नववर्ष के अवसर पर हम समाज में भारतीय दृष्टि को विकसित करने का संकल्प लें।
मुख्य वक्ता और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह-प्रचार प्रमुख नरेंद्र कुमार ठाकुर ने कहा कि लगभग 100 वर्ष पहले डॉ. हेडगेवार ने हिंदू समाज के स्वाभिमान को जाग्रत करने का संकल्प लिया था, वह आज फलीभूत हो रहा है।
कार्यक्रम में अनेक कलाकारों ने अपनी कला से लोगों का मन मोह लिया।
टिप्पणियाँ