उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के खट्टू खाल इलाके के पास देर रात आकाशीय बिजली गिरने के 350 भेड़ों की मौत होने की खबर है। यह भेड़ों का झुंड मैदानी क्षेत्र से पहाड़ी क्षेत्रों की तरफ गर्मियों में हर साल आता जाता है, जो रात्रि विश्राम के लिए यहां रुका हुआ था।
जानकारी के मुताबिक बारसू क्षेत्र के ग्रामीण राम भगत, प्रथम सिंह और संजीव सिंह मैदानी क्षेत्र से अपनी 1200 के करीब भेड़ों का झुंड लेकर उत्तरकाशी के बुग्यालो की तरफ जाते वक्त खट्टू खाल में रात्रि विश्राम के लिए रुके थे। देर रात तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 350 भेड़े जलकर मर गईं। रात्रि में हुए हादसे में तीनों ग्रामीण बदहवास की स्थिति में इधर उधर भागते रहे। सुबह अपने परिचितों को खबर करने के बाद सैकड़ों ग्रामीण वहां एकत्र हुए और प्रशासन को सूचना दी गई।
जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों ने गड्डे खोदने का काम शुरू किया है, ताकि मृतक भेड़ों को दफनाया का सके। मौके पर पटवारी तहसीलदार आदि अधिकारी भी पहुंच गए हैं।
टिप्पणियाँ