नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने रामसेतु को राष्ट्रीय स्मारक घोषित कर स्थायी संरक्षण देने की मांग को लेकर दायर याचिका पर जल्द सुनवाई का आश्वासन दिया है। सोमवार को मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष इस याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की गई, जिसके बाद कोर्ट ने जल्द सुनवाई का आश्वासन दिया।
इससे पहले 19 जनवरी को केंद्र की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम को बताया था कि संस्कृति मंत्रालय इस मांग पर विचार कर रहा है। तब सुप्रीम कोर्ट ने याचिका का निस्तारण करते हुए याचिकाकर्ता सुब्रमण्यम स्वामी से कहा था कि वह केंद्र सरकार को ज्ञापन सौंप सकते हैं। अगर सरकार के फैसले से वह संतुष्ट नहीं होते, तो फिर सुप्रीम कोर्ट आ सकते हैं।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ