उग्रवादी संगठन कामतापुर लिबरेशन आर्मी (केएलओ) से अलग हुए धड़े के नए संगठन केएलओ (केएन) ने बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन (बीटीआर) इलाके में धन उगाही के लिए कुछ व्यापारियों को एसएमएस भेजा है। प्रतिबंधित संगठन उल्फा (स्वाधीन) ऊपरी असम में पहले ही धड़ल्ले से धन उगाही कर रहा है। अब निचले असम के बीटीआर इलाके में केएलओ (केएन) ने ऐसा शुरू किया है।
कहा जा रहा है कि कोकराझार जिलांतर्गत गोसाईगांव के गुरुफेला के साथ कचुगांव और आसपास के क्षेत्रों में एक दर्जन से अधिक लघु व्यवसायियों को एसएमएस भेजकर 5-5 लाख रुपये 10 दिन के अंदर मांगे गए हैं। इन व्यापारियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी है। यह एसएमएस बांग्लादेश से मोबाइल नंबर 8801877402663 के जरिए भेजे गए हैं।
घबराए कारोबारियों ने गुरुफेला थाने को सूचना देकर सुरक्षा की गुहार लौटाई है। यह एसएमएस ऐसे समय में भेजे गए हैं जब राज्य और बीटीआर परिषदीय प्रशासन ने दावा किया है कि स्थायी शांति लौट आई है।
टिप्पणियाँ