अपराधियों को मुठभेड़ का खौफ है. अपराधियों को यूपी की जेल में भी डर सता रहा है. हरदोई जनपद का एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां पर अभियुक्त को जेल से अस्पताल लाया गया था. मगर अभियुक्त को लग रहा था कि पुलिस उसे मुठभेड़ में गोली मार देगी. अभियुक्त बार-बार यह मांग कर रहा था कि पुलिस लिख कर दे कि उसे गोली नहीं मारेगी. पुलिस ने उसे काफी समझाया – बुझाया तब वो इलाज कराने के लिए तैयार हुआ.
https://www.kooapp.com/koo/ePanchjanya/902fe236-6f19-411f-a179-822a810444dd
हरदोई के जिला कारागार में बंद रिजवान को किडनी की बीमारी है. पुलिस उसे डायलिसिस कराने के लिए अस्पताल ले गई थी. जैसे ही रिजवान अस्पताल परिसर में पहुंचा वहां पर चीखने लगा. उसकी आवाज सुनकर काफी लोग वहां पर एकत्र हो गया. रिजवान का कहना था कि अस्पताल के अन्दर ले जाकर पुलिस उसे गोली मार देगी. पुलिस वाले कसम खाएं या तो फिर लिख करके दें तभी वो इलाज कराने के लिए अंदर जाएगा.
जानकारी के अनुसार हरदोई जनपद के कोतवाली थाना में रिजवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी. उसके खिलाफ आरोप है कि वर्ष 2014 में उसने अपनी पत्नी पर एसिड फेंक दिया था. इसके बाद उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई थी. उसी मामले में इसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी. तब से अभी तक रिजवान जेल में बंद है. पुलिस का कहना है कि उसके शोर मचाने से काफी भीड़ एकत्र हो गई थी. अभियुक्त को समझाया गया. उसके बाद उसका डायलिसिस करा कर उसे जेल भेज दिया गया.
टिप्पणियाँ