जम्मू-कश्मीर में सेना आतंक के खिलाफ लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में सुरक्षा बलों ने एक अभियान चलाकर राजौरी में आतंकियों के मंसूबों को ध्वस्त करते हुए छोटे हथियार और ड्रग्स की खेप बरामद की है। खबरों के अनुसार बरामद सामान में दो पिस्तौल, एक आईईडी और हेरोइन शामिल है। दरअसल एक तलाशी अभियान के दौरान नौशेरा सेक्टर के लाम के अग्रिम इलाके से जवानों ने यह बरामदगी की है।
सीमावर्ती क्षेत्रों में जारी है पाकिस्तानी साजिश
जम्मू-कश्मीर में लगातार सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तानी साजिश जारी है। आए दिन ड्रोन या अन्य तरीकों से हथियार समेत ड्रग्स की खेप भेजी जाती है, लेकिन सुरक्षा बलों की मुस्तैदी के चलते यह पकड़ में आ जाती है। बहरहाल, राजौरी की घटना पर सेना की तरफ से कहा गया है कि जवानों ने राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर हथियारों, नशीले पदार्थों और एक संदिग्ध सामग्री की खेप बरामद की है, जिसके बारे में माना जा रहा है कि यह एक आईईडी है। बरामदगी नौशेरा सेक्टर के लाम फॉरवर्ड सरयाह इलाके से की गई है। अधिकारियों के अनुसार अभियान जारी है और मामले में अन्य जानकारी जुटाई जा रही है। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह नियंत्रण रेखा के पार तस्करी की कोशिश की जा रही थी। एसएसपी राजौरी मोहम्मद असलम के अनुसार बरामद सामग्री पुलिस को सौंपे जाने के बादउसकी पूरी जानकारी साझा की जाएगी। सेना ने बरामदगी की जानकारी हमें दी है।
टिप्पणियाँ